Chhattisgarh News:-छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने हड़ताल का विगुल फुंका कहा आर या पार देखिए पुरी खबर….

News राज्य

जशपुर :- आए दिन कई विभागों ने अपनी मांगो को लेकर आन्दोलन रत रहते है , किंतु इस वर्ष राज्य सरकार के चुनाव की आखरी समय है, फिर आज तक शासन ने अपना घोषणा-पत्र के अनुसार कोई भी विभाग के कर्मचारी अधिकारी का वादा पूरा नहीं किया अब छत्तीसगढ शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अह्वान पर अपनी 07 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त 2023 को धरना रैली कर मुख्यमन्त्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे । इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष प्यारा राम ने दी है।