जशपुर: (बगीचा) छत्तीसगढ के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय जी ! ने बगीचा, जिला-जशपुर के श्री कृष्ण आश्रम में रजत जयंती कार्यक्रम के दौरान सौजन्य भेंट कर श्री चन्द्रदेव ग्वाला ने समस्त किसानों के हित को देखते हुए आपेक्स ( सहकारी) बैंक बगीचा में खोलने हेतु अनुरोध किया है। क्यों कि जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक में अधिक मात्रा में धान की उत्पादन होती एवं किसान समर्थन मूल्य में धान बेचते है, किन्तु बगीचा से 110 किलोमीटर की दूरी तय करने के पश्चात किसानों को जशपुर नगर जाना पडता है तब अपेक्स बैंक से पैसा आहरण कर पाते है, बुजुर्ग किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन्होनें ने आपेक्स बैंक की मांग कांग्रेस शासन काल में भी कई बार किसान हित में किये लेकिन आज तक मांग पूरा नहीं हो पाई। श्रीमती साय महोदया ने किसान हित को ध्यान में रखते हुए बगीचा में अपेक्स बैंक खोलने की मांग को आश्वासन दीं हैं।